Posts

Showing posts from February, 2019

10 Place To Visit In Lucknow

Image
10 Place To Visit In Lucknow अगर आप लखनऊ में रहते हो या दीदार-ए-अवध के लिए लखनऊ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ आपके लिए मै लखनऊ में सैर करने और घूमने के लिए बताऊंगा 10 ऐसी जगह जहाँ घूमने के बाद आप भी लखनऊ के दीवाने हो जाएंगे, तो आइए जानते है इन जगहों के बारे  में :- 1.भूलभुलैया (बड़ा-इमामबाड़ा) बड़ा-इमामबाड़ा एक ऐतिहासिक इमारत है जिसे भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है। अवध के नवाब, नवाब असफ-उद्द्दौला ने इसका निर्माण 1784 ई. में करवाया था। बड़ा-इमामबाड़ा पर्शियन वास्तुकला का एक अद्भुत उदहारण है, जो बिना किसी धातु के इस्तेमाल से बनाया गया है। बड़ा-इमामबाड़ा को भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है, वो इसलिए क्योंकि व्यक्ति एक बार इसके अंदर चला जाए तो बाहर निकलने में उसके पसीनें छूट जाते हैं, जो की बड़ा ही रोमांचक भी होता है। माना जाता है की भूलभुलैया के छत तक पहुँचने के लिए कुल 1024 दरवाजें है लेकिन बाहर निकलने का मात्र एक रास्ता है। बड़ा-इमामबाड़ा के दूसरी तल से आप अंदर आते हुए बाहर के लोगो को देख सकतें है लेकिन बाहर वाले सख्श को आप नज़र नही आओगे, ऐसे पुराने ज़माने का CCTV Camera भी क...